उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने लोगों से फिर अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने की कोशिश न करें।
Twitter पर जारी बयान में सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि - वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई में उत्तर प्रदेश को भी पूर्ण रूप से सहभागी बनना है। इसीलिये 16 जनपदों में आज पूरी तरह लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है। मेरी प्रदेश वासियों से अपील है कि वे 23 करोड़ जनता के स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिये अपना सहयोग दें।
दूसरे Tiwett में सीएम ने कहा कि सभी से मेरी अपील है कि अपने घरों में रहें। अनावश्यक रूप से बाहर व सार्वजनिक स्थलों पर न निकलें। प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग आपकी सेवा के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।