गोरखपुर, हवाई सेवा पर लॉक डाउन का कोई असर नहीं रहेगा। तय शेड्यूल के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद व प्रयागराज की उड़ान होगी। हालांकि रविवार को जनता कफ्र्यू का असर यात्रियों पर दिखा।
टिकट बुक कराने वालों में केवल 30 फीसद
टिकट बुक कराने वालों में केवल 30 प्रतिशत ही लोग गए। दूसरी तरफ आने वाली सभी फ्लाइटें फुल रहीं। रविवार को टिकट बुक कराने वाले 700 लोगों में केवल 30 प्रतिशत ही एयरपोर्ट पहुंचे।
लाक डाउन के कारण हवाई सेवा बाधित नहीं होगी
हालांकि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता से आने वाली फ्लाइटें पहले की तरह फुल रहीं। एयरपोर्ट निदेशक अनिल द्विवेदी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण हवाई सेवा बाधित नहीं होगी।
दो बार यात्रियों की कराई गई जांच
बाहर से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर दो बार जांच हो रही है। हर दो घंटे पर पूरे परिसर की सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है।
लागू रहेगी धारा 144
उधर, गोरखपुर के जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किए गए लाकडाउन के पहले दिन आम जनता प्रातः 9.30 बजे तक अपनी आवश्यक सामग्री जैसे पेपर, दूध, राशन और सब्जी इत्यादि की खरीददारी कर सकती है। उन्होने यह भी बताया कि जनपद में धारा 144 लागू है इसलिए चार व्यक्तियों से अधिक लोग एक साथ में नहीं जा सकते हैं। यह आदेश 25 मार्च तक लागू रहेगा।