स्टेशन से आधा घंटे पहले बज जाएगी आपके मोबाइल की घंटी

गोरखपुर,  यात्रियों को यात्रा के दौरान ट्रेन आने और स्टेशन निकल जाने की चिंता नहीं सताएगी। दिन हो या रात, बेफिक्र होकर बर्थ पर सो सकेंगे। स्टेशन से आधे घंटे पहले ही उनके मोबाइल की घंटी उन्हें जगा देगी। रेलवे ने यात्रियों के सफर को और सुहाना बनाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर अलार्म की भी व्यवस्था सुनिश्चित की है।


हेल्पलाइन नंबर 139 पर करना होगा कॉल 


अलार्म सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को मोबाइल नंबर से हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल या एसएमएस करना होगा। कुल छह स्टेप में अलार्म की प्रक्रिया पूरी होगी। अंत में यात्री के मोबाइल पर कंफर्मेशन मैसेज आएगा। इसके बाद यात्री आराम से सो सकेंगे। ट्रेन आने या स्टेशन पर पहुंचने से आधे घंटे पहले अलार्म बज जाएगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल स्वयं सोशल मीडिया के जरिये इस सुविधा को आमजन तक पहुंचा रहे हैं। दरअसल, यात्रियों को हर वक्त स्टेशन निकल जाने की चिंता सताती रहती है। तमाम यात्री स्टेशन निकल जाने की आशंका से ठीक से सो भी नहीं पाते हैं। यही नहीं स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री भी बेचैन रहते हैं। उन्हें भी ट्रेन छूट जाने की आशंका बनी रहती है।


ऐसे सेट करें अलार्म


139 पर कॉल या एसएमएस करें।


पहले स्टेप पर भाषा का चयन करें।


दूसरे स्टेप में दो नंबर का बटन दबाएं।


आगे सात नंबर का विकल्प चयन करें।


फिर पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा।


अंत में स्टेशन का नाम लिखना होगा।