छह साल पहले बनी थी सड़कें
शासन ने जिन 95 सड़कों को स्वीकृति दी है वह सभी छह साल या इससे पहले की बनी हैं। त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत इन सड़कों के निर्माण के लिए बजट दिया जाएगा।
20 करोड़ से सड़क बनाने को टेंडर जल्द
शासन ने 14वें वित्त के बजट से 20 करोड़ रुपये नगर निगम को दिए हैं। इन रुपयों से सड़क व नाली का निर्माण होना है। पार्षदों ने अपना प्रस्ताव दे दिया है। एक-दो दिन में इन सड़कों के लिए टेंडर जारी होने की उम्मीद है।
70 लाख रुपये से ज्यादा के कार्य
वार्ड तीन में 73.02 लाख से नहर पुलिया से शिवपुरी पुलिया तक सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड तीन में 86.57 लाख से थाना खोराबार देवरिया मुख्य मार्ग जंगली के मकान से पप्पू पांडेय के मकान तक सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड तीन में दिव्यनगर बसंत विहार में 1.29 करोड़ से सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर तीन में 92 लाख से सिंघडिय़ा में सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर तीन में 1.08 करोड़ से सरवन नगर में सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर पांच में 1.44 करोड़ से नंदानगर के सैनिक विहार में पानी की टंकी तक सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर सात में 80.20 लाख से राप्तीनगर पॉवर हाउस से रामजानकीनगर कुआं तक सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर सात में 1.09 करोड़ से पत्रकारपुरम और गंगा नगर तक सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर सात में 70.6 लाख रुपये से अन्नपूर्णा तिराहे से राप्तीनगर चौक तक सड़क पटरी पर इंटरलॉकिंग
वार्ड नंबर 10 में 72.87 लाख से राजेंद्र नगर पश्चिमी में वृंदावन गेट से सोनौली मुख्य मार्ग तक सड़क सुधार व आरसीसी नाली का निर्माण
वार्ड नंबर 10 में 1.48 करोड़ से बनकटवा में सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 11 में 1.10 करोड़ से जनप्रिय विहार लाजपत नगर, कसाई बाड़ा रोड में नाली व सड़क सुधार कार्य
वार्ड नंबर 14 में 82.37 लाख से झरना टोला में झरना टोला में कसया रोड से सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 14 में 1.73 करोड़ से झरना टोला में नीना थापा पुलिस चौकी से सिंहासनपुर में नाली मरम्मत व सड़क निर्माण
वार्ड नंबर 16 में 1.56 करोड़ से सावरकर नगर एवं कॉलोनी की गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर 17 में 95.52 लाख से गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर 17 में 76.10 लाख से बिछिया में पीएसी गेट से ताड़ीखाना तिराहा तक सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर 18 में 74.89 लाख से खजुरिया तिराहा से राहुल नगर तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 19 में 94.18 लाख से दवहिया टोला में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर 24 में 1.13 करोड़ से असुरन मुख्य मार्ग से जेल तक सड़क व गलियों में इंटरलॉकिंग सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नंबर 28 में 90.42 लाख से फातिमा बाईपास से शताब्दीपुरम तक सड़क निर्माण
वार्ड नंबर 28 में 99.02 लाख से फातिमा बाईपास से लक्ष्मीपुर चौक तक सड़क निर्माण
वार्ड नंबर 29 में 80.72 लाख से शंकर वस्त्रालय से सड़क सुधार न नाली निर्माण
वार्ड नंबर 33 में 1.23 करोड़ से दशहरी बाग चौक से नूर मस्जिद, जामिया नगर मस्जिद और अजय नगर रोड पर काली मंदिर से इमामबाड़ा, कबिस्तान तक नाली व सड़क निर्माण
वार्ड नंबर 41 में 78.14 लाख से दुर्गाबाड़ी मने रोड से काली मंदिर, एमपी स्कूल होते हुए स्व. जयबहादुर खरे के मकान तक सड़क व नाली निर्माण
वार्ड नंबर 42 में 71.57 लाख से विजय चौराहा से अग्रसेन तिराहा तक सीसी सड़क व पटरी इंटरलॉकिंग का निर्माण
वार्ड नंबर 43 में 89.41 लाख से रामजानकीनगर चौराहा से कुआं तक सड़क सुधार व नाली कार्य
वार्ड नंबर 43 में 85.24 लाख से रामप्रीत तिराहा से स्पोट्र्स कॉलेज तक सड़क सुधार कार्य
वार्ड नंबर 48 में 1.24 करोड़ से मैना देवी स्कूल से आजम के घर तक नाली व इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण
वार्ड नंबर 50 में 88.07 लाख से विकास नगर में नकहा क्रासिंग से सोनौली रोड तक साइड पटरी व सड़क सुधार कार्य
वार्ड नंबर 50 में 1.77 करोड़ से विकास नगर में यूएस एकेडमी से जालान फैक्ट्री तक सड़क व पटरी का निर्माण
वार्ड नंबर 50 में 75 लाख से हनुमान मंदिर से जालान फैक्ट्री तक सड़क सुधार
वार्ड नंबर 54 में 88.14 लाख से मेडिकल मुख्य मार्ग से आरोग्य भारती हॉस्पिटल तक सड़क सुधार व नाली निर्माण
वार्ड 69 में 78.09 लाख से कार्मल रोड रेलवे बस स्टेशन से पुलिस लाइन तिराहा तक सड़क का नवीनीकरण व पटरी पर इंटरलॉकिंग कार्य
शहर में 95 सड़कों के लिए स्वीकृति मिलने की जानकारी मिली है। सड़कें हाटमिक्स प्लांट व इंटरलॉकिंग विधि से बनाई जाएंगी। अन्य सड़कों के प्रस्ताव पर जल्द निर्णय होने की उम्मीद है। - अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त।